जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू करना तर्कसंगत नहीं: सर्वदलीय संघर्ष समिति

अल्मोडा़। विगत तीन वर्षों से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि जनहित में बिना समय गवाए सरकार इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करे। इस अवसर पर समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू होने से समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति इतनी विपरीत है कि यहां पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया जाना तर्कसंगत ही नहीं है।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग संघर्ष समिति के बैनर तले विगत तीन वर्षों से इस इस जनविरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग सरकार से कर रहें हैं पर सरकार कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं है। श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार को अपनी तुगलकी नीति से बाज आना चाहिए तथा कैबिनेट में लाकर इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पर्वतीय क्षेत्रों से पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से स्थानीय लोग सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए आन्दोलनरत हैं परन्तु ऐसा लगता है कि अन्धी और बहरी हो चुकी प्रदेश सरकार कानों में उंगली डालकर बैठी है। श्री कर्नाटक ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में स्थानीय जनता भाजपा सरकार को इस चुप्पी का जवाब देगी और ऐसी तानाशाह सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने और संचालन उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा ने किया। धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा, महेश आर्या, हर्ष कनवाल, हेम तिवारी सभासद, चन्द्र कान्त जोशी, पवन कुमार, राजू गिरी, ललित मोहन जोशी, रमेश नेगी, असलम, पुष्कर पाण्डे, प्रताप सत्याल, भारतरत्न पाण्डे, ललित मोहन पन्त, शरद साह, आलोक साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।