डीडी उत्तराखंड चैनल को सभी प्राइवेट डीटीएच में उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि दूरदर्शन के डीडी उत्तराखंड चैनल को जल्द से जल्द सभी प्राइवेट डीटीएच में उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करें। पत्र के माध्यम से श्री अग्रवाल ने कहा कि अभी दूरदर्शन उत्तराखंड का प्रसारण सिर्फ डीडी फ्री डिश में ही उपलब्ध होने से अन्य डीटीएच ग्राहकों को दूरदर्शन उत्तराखंड के कार्यक्रम सेवा देखने को नहीं मिलती हैं। श्री अग्रवाल ने आशा व्यक्त की है कि डीडी उत्तराखंड के कार्यक्रम सभी डीटीएच पर उपलब्ध हो जाने से प्रदेश के विकास कार्यों की जानकारी आम जन तक सुलभ हो पाएगी। साथ ही प्रदेश की संस्कृति को भी अधिकाधिक जनता को देखने का मौका मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री का हार्दिक आभार प्रकट किया है कि उन्होंने उत्तराखंड के लिए दूरदर्शन का 24*7 सेटेलाइट चैनल उपलब्ध कराया है जो कि सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रेदेश की जनता के हित में दूरदर्शन उत्तराखंड पर सुबह, दोपहर, शाम और रात्रिकालीन समाचार बुलेटिन भी शुरू करवाने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *