दवा समझकर गटका जहरीला पदार्थ, रेफर

बागेश्वर। नगर के चौरासी निवासी एक बुजुर्ग ने दवा समझकर घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों अफरातफरी में जिला अस्पताल ले गए। जहां से डाक्टरों ने गंभीर बताते हुए उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। नगर के चौरासी निवासी 58 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र राम सिंह ने घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। परिजनों के अनुसार उन्होंने दवा समझ कर कीटनाशक खा लिया था। जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। कीटनाशक खेतों में डालने के लिए रखा गया था। उन्हें जिला अस्तपाल की इमरजेंसी में शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे ले गए। जहां डाक्टरों ने उनका उपचार किया। तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। डॉ. नसीम ने बताया कि बुजुर्ग को रेफर किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। इधर, प्रभारी कोतवाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!