दहेज उत्पीड़न में पति सहित चार पर केस दर्ज

रुडकी। शादी के बाद लगातार दो बार बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने महिला से मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। मायके पहुंचने पर परिजनों ने उसका मेडिकल कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस्माइलपुर गांव निवासी राजकुमार की बेटी प्रीती का विवाह करीब पांच साल पहले कलियर के कोटा मुरादनगर गांव के मनोज के साथ हुआ था। प्रीती का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल के लोग उसे कम दहेज लाने का ताना देकर परेशान कर रहे थे। इसके बाद पहली बेटी पैदा हुई तो उन्होंने मारपीट भी शुरू कर दी। इसी साल दूसरी बार भी प्रीती ने बेटी को ही जन्म दिया तो ससुराल वाले और नाराज हो गए। आरोप है कि पिछले दिनों उन्होंने प्रीती को कमरे में बंद कर मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। प्रीती किसी तरह लक्सर में अपने मायके पहुंची और भाई को पूरी बात बताई। भाई ने उसके साथ कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रीती को मेडिकल कराने सरकारी अस्पताल भेज दिया। मेडिकल कराने के बाद प्रीती ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर पर वादी प्रीती के पति मनोज सास सुदेशना, ससुर सुरेंद्र सिंह और ननद मीनाक्षी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है। साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें