दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को घर से निकाला

महिला की शिकायत पर पति समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज
हरिद्वार। शादी के बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को घर से निकाल दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता महिला आयुषी पुत्री राजेंद्र कुमार सिंघल निवासी गणेश विहार सिडकुल का कहना है कि उसकी शादी अप्रैल 2016 में दीपक पुत्र सुभाष चंद्र अग्रवाल निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में परिजनों ने स्त्री धन के रूप में 50 लाख से अधिक खर्च किए थे। आरोप है कि शिकायतकर्ता का पति दीपक और उसके परिजन शादी के बाद से ही उसको परेशान करने लगे और 25 लाख रुपए नगद एवं एक कार की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने लगे। आरोप है कि शादी के चार माह बाद ही उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। जिस पर वह अपने घर बहादराबाद चली आई। 16 नवंबर 2019 को ससुराल पक्ष उनके घर बहादराबाद पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने 25 लाख रुपए नगद और कार की मांग करने लगे। यहां उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा एवं जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले थे। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि दीपक पुत्र सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, नरोत्तम दास, वैशाली पत्नी नरोत्तमदास, निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर, अक्षय, पंकज, पारुल पत्नी पंकज, दीपाली पत्नी अक्षय एवं दीपक के मामा बुआ निवासी मेरठ के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ, मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें