साइबर ठगी के शिकार को लौटाई एक लाख की धनराशि

बागेश्वर। साइबर सेल बागेश्वर व थाना बैजनाथ ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में एक लाख, एक हजार रुपये लौटाए हैं। पुलिस ने बताया कि चार जनवराी को अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक दोसाद पुत्र चन्दन सिंह निवासी जिजौली तहसील गरुड़ थाना बैजनाथ के साथ 2,72,948 की ठगी की गई। शिकायत के बाद साइबर सैल बागेश्वर ने कार्रवाई की। दस्तावेज कार्रवाई के लिए बैजनाथ थाने में भेजा। थाने में 17/22, धारा 420 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत की। विवेचना एसआई नितिन बहुगुणा को सौंपी। बहुगुणा ने शिकायत कर्ता के खातों से आहरित धनराशि में से 1,01,000 की धनराशि को वापस आवेदक के खाते में वापस करा दिया गया है। शेष धनराशि वापस कराने की कार्रवाई चल रही है।