सीएसडी कैंटीन से नहीं मिल रहा पर्याप्त सामान

रुद्रपुर(आरएनएस)। पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में पूर्व सैनिकों ने खटीमा सीएसडी कैंटीन में पर्याप्त सामान न मिलने पर रोष जताया। उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष से कैंटीन में पर्याप्त सामान मुहैया कराने की मांग की। रविवार को तहसील परिसर स्थित पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय में संगठन अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विगत दिनों क्षेत्र में हुए पूर्व सैनिकों के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिकों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही खटीमा सीएसडी कैंटीन में लिकर व पर्याप्त सामान न मिलने का मुद्दा उठाया। इस पर अध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्या को स्टेशन कमांडर बनबसा के समक्ष रखकर उसका निराकरण कराएंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों को 24 फरवरी को होने वाले सम्मेलन की जानकारी देते हुए प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान सूबेदार मेजर धन सिंह सामंत, सूबेदार राजेंद्र अधिकारी, कैप्टन दिवानी चंद (सभी सेवानिवृत्त), होशियार बोरा, लक्ष्मण महर, गिरधर सिंह, गोपाल सिंह, चंचल सिंह, इंद्रजीत, बहादुर पोखरिया, राज कुमार, भूपेंद्र खनका, पुष्कर सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version