हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में सरकारी शिक्षक समेत दो गिरफ्तार
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में एसओजी की टीम ने सरकारी शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि गिरोह का सरगना फरार हो गया।
24 दिसंबर को एसओजी उधमसिंहनगर को सूचना मिली कि खटीमा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फर्जी अंकतालिका और प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। जिसके आधार पर बीते शुक्रवार को एसओजी उधमसिंहनगर की टीम मेलाघाट रोड़ पकड़िया तिराहे पर पहुंची और मनोज कुमार जनपद चंपावत को पकड़ लिया। जिसके पास से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंकतालिका बरामद हुई। मनोज सहायक अध्यापक के तौर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगसीर सुखीढंगा चंपावत में तैनात है।
पूछताछ में मनोज ने बताया कि हनुमान मंदिर के सामने एयरटेल की दुकान से मोहित सक्सेना के कहने पर यह प्रमाणपत्र छपवाए। मनोज को साथ लेकर एसओजी की टीम दुकान पर पहुंची और कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना मोहित सक्सेना पुत्र अनोखे लाल शिव कालोनी नों गावँ ठग्गू मौके से फरार हो गया। मोके पर 05 अदद फर्जी अंकपत्र, प्रमाण पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर, की बोर्ड आदि बरामद किए गए।
आरोपित हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की अंक तालिका और प्रमाण पत्र बनाने के 40-50 हजार तक लेते थे और अभी तक करीब 50 लोगों के बना चुके हैं। दोनों आरोपित सहायक अध्यापक मनोज तथा कुलदीप को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मास्टरमाइंड मोहित सक्सेना की तलाश जारी है।