बस की टक्कर से हुई मौत के मामले में बस चालक पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)। पांच दिन पूर्व बाइक सवार की बस की टक्कर से हुई मौत के मामले में पुलिस ने चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहम्मदगंज नानकमत्ता के पलास विश्वास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र कमलेश विश्वास (22 वर्ष) सात अक्टूबर की रात बाइक से खटीमा से घर वापस लौट रहा था। बाइक के पीछे आकाश मंडल भी बैठा था। सितारगंज रोड पर भूड़ महोलिया अन्नपूर्णा धर्मकांटे के पास सामने से आ रही नेपाल मूल की बस के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक सड़क पर गिर गए। घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कमलेश की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर लेकर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जबकि आकाश बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version