बेकाबू ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर , पत्नी की मौत, पति घायल
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा के निकट बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गयी, जबकि पत्नी घायल हो गयी। पुलभट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर कॉलोनी खीरी यूपी निवासी दयानंद (45) पुत्र हीरालाल रुद्रपुर में किराये के मकान में रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार को वह पत्नी सुनीता देवी को बाइक पर बैठा कर खीरी से रुद्रपुर आ रहा था। पुलभट्टा थाने के निकट उनकी बाइक को सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। दयानंद को गंभीर अवस्था में किच्छा के सीएचसी लाया गया, जहांं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जबकि सुनीता देवी का उपचार किया जा रहा है। पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जबकि सुनीता के उपचार के लिए पुलभट्टा पुलिस ने आर्थिक रूप से सहयोग किया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।