फेक न्यूज़: कोविड महामारी को 5G टेस्टिंग दुष्प्रभाव बताने वाला मैसेज फर्जी

अभी हाल ही में ही बहुत सी तस्वीरें तथा ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं जिनमें यह दावा किया गया है कि देश में जो लोगों की मृत्यु हो रही है, जिसे कोरोनावायरस की दूसरी लहर बताया जा रहा है दरअसल वह कोरोना वायरस नहीं बल्कि 5G Network टेस्टिंग करने से हो रही है l
वायरल पोस्ट में यह भी बताया गया है, की 5G टेस्टिंग किस तरह से हमारे शरीर को Effect कर रही है l
वायरल पोस्ट के अनुसार 5G टेस्टिंग करने के लिए नेटवर्क से जो रेडिएशन निकलती है उसी के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है l
5G रेडिएशन से गला बहुत ज्यादा सूख रहा है और खांसी भी अत्यधिक हो रही है l
5G रेडिएशन से नाक में एक पपड़ी जैसी परत जम जाती है और नाक में से खून भी निकलता है l
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार यदि आप सभी के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो यह Corona Virus Effect नहीं, बल्कि Effect Of 5G नेटवर्क टेस्टिंग का नतीजा है l इस पोस्ट/ऑडियो क्लिप में यह दावा किया गया है, कि जिस तरह 4G नेटवर्क ने बहुत सारे चिड़िया और पक्षियों को खत्म कर दिया था उसी तरह यह 5G रेडिएशन इफ़ेक्ट इंसानों को धीरे धीरे खत्म कर देगी l
वायरल पोस्ट में यह कहा गया है, कि हमें 5G Network पर पाबंदी लगवाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ना चाहिए ताकि जीव-जंतुओं के साथ मानव जाति को भी Side-effects Of 5G Radiation  से बचाया जा सके l

 

देश में CoronaVirus  के कारण ही लोगों की तबीयत खराब हो रही है और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैl PIB FACT CHECK REPORT  के अनुसार 5G Network Testing का लोगों की सेहत खराब होने से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है यह मात्र एक अफवाह हैl इस Viral News पर कोई भी व्यक्ति विश्वास ना करेंl ऐसी Social Media Fake News सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए ही फैलाई जाती हैl


शेयर करें