कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट में केस

विकासनगर। पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून की अदालत के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने एक महिला और उसके पति के खिलाफ सोशल मीडिया में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है। कविता देवी मजीठिया, निवासी डाकपत्थर ने पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में तहरीर देकर बताया कि वह एक अनुसूचित जाति की महिला है। आरोपी जोगेंद्र सिंह वेदी पुत्र मनजीत सिंह, निवासी निकट गीता भवन विकासनगर ने सार्वजनिक रूप से उसके और उसके पति के खिलाफ जातिगत टिप्पणी कर बदनाम किया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। इस मामले में कविता देवी के अधिवक्ता की ओर से अदालत में की गयी पैरवी और पेश किए गए साक्ष्यों को देखने और सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सिंह अधिकारी विशेष न्यायाधीश की अदालत ने कोतवाली पुलिस विकासनगर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!