कोरियरकर्मी को कार्यालय में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। पार्सल को लेकर हुए विवाद में एक कोरियर कंपनी के कार्यालय पहुंचकर डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई कर दी गई। डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक को नामजद करते हुए सात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के आर्यनगर चौक के पास एक कोरियर कंपनी का कार्यालय है। कार्यालय में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर कार्यरत युवक पवन ने एक ग्राहक हरविंदर को 14 तारीख को रिटर्न पार्सल को लेकर कॉल की थी। ग्राहक ने अगले दिन पार्सल देने की बात कही थी, जिसके बाद कोरियर कर्मी ने 15 अक्तूबर को ग्राहक से संपर्क साधा। कोरियर कर्मी ने कार्यालय आकर पार्सल देने की बात कही, जिस पर ग्राहक ने उसके पास आकर पार्सल लेने को कहा। इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुछ देर बाद ग्राहक अपने साथ छह युवकों को लेकर कार्यालय पर आ धमका और उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान उसके जेब से 11 हजार रुपये, मोबाइल चार्जर गिर गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।