
देहरादून। उत्तराखंड में धीरे धीरे अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 619 नए मामले सामने आए हैं और 16 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। आज 2531 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।
आज आए मामलों में देहरादून जिले से 127, हरिद्वार से 97, नैनीताल जिले से 83, उधमसिंह नगर से 31, पौड़ी से 23, टिहरी से 29, चंपावत से 7, पिथौरागढ़ से 20, अल्मोड़ा 118, बागेश्वर से 9, चमोली से 42, रुद्रप्रयाग से 10, उत्तरकाशी से 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
परिजनों की डांट से नाराज युवक ने की आत्महत्या, मौत की खबर सुन दोस्त ने भी की आत्महत्या
अब राज्य में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 333578 पहुंच गया है।