31/07/2020
नोएडा भेजी गयी 119 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव
रुडकी। सिविल अस्पताल में नोएडा की लैब से 119 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। एक साथ इतने लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। रुडक़ी में एक सप्ताह से लगातार कोरोना मरीजों के आने का सिलसिला जारी था। बीते गुरुवार को तैंतीस लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। जबकि तांशीपुर क्षेत्र में 25 कोरोना के मरीज मिले थे। एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के माथे पर भी बल पड़ गया था। शुक्रवार दोपहर तक आयी सभी 119 रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। सिविल अस्पताल प्रबंधक दिव्यांशु ने बताया कि नोएडा की लैब में भेजी गयी 119 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।