कांग्रेसी नेता वरुण बालियान की मां और पत्नी दोनों ने मांगा मेयर का टिकट
हरिद्वार(आरएनएस)। कांग्रेस में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को मेयर पद के लिए युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश देवी और धर्मपत्नी अंजू बालियान ने महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंपा। पार्षद पद के लिए भी कांग्रेस में आवेदन लगातार आ रहे हैं। अलग अलग वार्डों से चुनाव लड़ने के इच्छुक करीब डेढ़ सौ प्रत्याशियों ने अभी तक आवेदन किया है। नगर निगम चुनाव के आगाज के साथ ही भाजपा और कांग्रेस पार्टी के दफ्तरों पर पार्षद और मेयर पद के उम्मीदवारों की सुबह से ही भीड़ लगने लगी है। आवेदक इस दौरान पार्टी कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। पार्षद और मेयर प्रत्याशी अपने साथ काफी संख्या में समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मायापुर के यूनियन भवन में काफी संख्या में लोग मेयर वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस के टिकट की दावेदारी करने पहुंचे।