कांग्रेस ने सर्विस वोटर के मतदान पर उठाए सवाल

देहरादून। सर्विस वोटर के मतदान में मिल रही शिकायतों पर कांग्रेस ने पुनर्मतदान की माँग की है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जे नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को ज्ञापन दिया। गोदियाल ने कहा कि अभी हाल में एक वीडियो सामने आया है। इसमे खुलेआम मतदान प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग खुद ही कई कई लोगों के वोट डाल रहे हैं। इस वीडियो की वजह से पूरी प्रकिया ही सवालों के घेरे में आ चुकी है। इसी प्रकार कार्मिकों, बुजुर्ग, दिव्यांगों के वोट में भी बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें मिल रही हैं। चूंकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता छिन्न-भिन्न हो चुकी है। इसलिए सर्विस वोटर का मतदान दोबारा कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव राजेश चमोली आदि शामिल रहे।


Exit mobile version