सात किलो गांजे के साथ दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

देहरादून।  वसंत विहार थाना पुलिस ने साढ़े सात किलो गांजा बरामद करते हुए दो महिलाओं समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को पुलिस चौकी इंदिरानगर की पुलिस टीम ने माया देवी पत्नी रामखेलावन निवासी घाट थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, सुदामा देवी पत्नी गौरी साहनी निवासी चमनपुरी थाना पटेल नगर, गौरी साहनी पुत्र प्रताप साहनी निवासी चमनपुरी थाना पटेल नगर को गिरफ्तार किया। तीनों की गिरफ्तारी चैकिंग के दौरान आइटीबीपी सेंटर से शास्त्रीनगर खाला जाने वाले मार्ग के पास से की गई।


Exit mobile version