महिला का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर डालीं अश्लील पोस्ट

देहरादून। महिला का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर उस पर अश्लील फोटो-वीडियों अपलोड कर दी गईं। पीड़ित महिला ने इसे लेकर शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। धोखाधड़ी को लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर दी। कहा कि उनके असली प्रोफाइल से मिलती किसी ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई। इसके बाद उससे उनके परिचितों और रिश्तेदारों को फ्रेंड बनाकर अश्लील फोटो अपलोड की जा रही है। महिला की अपनी असली प्रोफाइल पर अपलोड की पारिवारिक फोटो भी उसपर अपलोड कर दी गई हैं। परेशान महिला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने प्रोफाइल लॉक कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version