फर्म के कैशियर ने लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए, केस दर्ज
देहरादून(आरएनएस)। कारोबारी की फर्म में हिसाब किताब का रिकार्ड रखने के लिए रखे गए कैशियर ने अपने बैंक खाते में 12.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा सात लाख रुपये नगदी लेकर फरार हो गया। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि साकिब अंसारी निवासी नई बस्ती, चंदर रोड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। बताया कि उनकी कबाड़ी बाजार चूना भट्टा में दुकान और कार्यालय है। वह कंस्ट्रक्शन मेटेरियल और हार्डवेयर का भी काम करते हैं। उनकी और उनके भाई की चार फर्म हैं। इनमें हिसाब किताब के लिए शाह फैसल निवासी जैन प्लाट वाणी विहार को बतौर एकाउंटेंट रखा हुआ था। आरोप है कि बीते 10 अगस्त को वह फरार हुआ। इससे पहले एक फर्म के चेक से 6.50 लाख, दूसरी फर्म के चेक से छह लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कराए। आरोपी फर्म की सात लाख रुपये नगदी भी लेकर फरार हो गया। इसके बाद से आरोपी के मोबाइल बंद भी हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।