कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने चमोली की घटना पर जताया गहरा दुःख

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना के पास एसटीपी प्लांट में बिजली का करंट लगने के कारण उसकी चपेट में आने से 16 लोगों की दुःखद मौत पर अल्मोड़ा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा इस कठिन घड़ी में हम सभी इस दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके साथ ही पाण्डेय ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।