सीएम से की तिब्बती विद्यालय को केवि बनाने की मांग
विकासनगर। सारथी समाज सेवा फाउंडेशन ने हरबर्टपुर स्थित केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय को केन्द्रीय विद्यालय बनाने की मांग की है। इस सम्बंध में फाउंडेशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया है। रविवार सुबह फाउंडेशन पदाधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हरबर्टपुर स्थित केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय को केन्द्रीय विद्यालय बनाने की मांग की। कहा कि हरबर्टपुर केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय में तिब्बती समाज की बजाय भारतीय छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। लेकिन, तिब्बती विद्यालय होने के कारण स्थानीय छात्र-छात्राओं को कक्षा पांच के बाद ही विद्यालय में प्रवेश मिल पा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं के हक में मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर कार्रवाई का अनुरोध किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में श्यामा देवी, संजय भम्भोरिया, मनीष शर्मा, योगेश वर्मा, देवेन्द्र सिंह धीमान, मंजू नेगी आदि शामिल रहे।