पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह का हरक सिंह पर जोरदार हमला

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा हरक सिंह रावत का जो चरित्र है वह मौसम की तरह बदलता रहता है।  उन्हें घड़ियाली आंसू बहाने वाला व्यक्ति बताया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह एक ऐसे राजनेता है जिन्होंने कोई भी पार्टी नहीं छोड़ी और कॉलेज से लेकर उनकी राजनीति के पूरे जीवन को देखा जाए तो वह कभी एक विधानसभा से चुनाव नहीं लड़े। उन्होंने कहा कि वह देवी देवताओं के नाम पर रोते भी हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके कॉलेज की राजनीति को याद करते हुए कहा कि मुझे आज भी याद है जब वह कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे और ठीक चुनाव से 3 दिन पहले उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया और जाकर एनएसयूआई के बैनर तले चुनाव लड़ गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version