गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

विकासनगर। चकराता वन प्रभाग की देवधार रेंज अंतर्गत कूणा गांव के खेडा डोराछानी में गुलदार ने एक बछड़ी को अपना निवाला बना लिया। गुलदार के हमले से पीडि़त के साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पीडि़त ग्रामीण ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार भी लगाई है। कूणा गांव निवासी धनीराम ने बताया कि उसकी खेड़ा डोराछानी में गौशाला है। जहां गत रात्रि वो अपने पशुओं को बांधकर घर लौट आया। लेकिन, सुबह गौशाला पहुंचा तो एक बछड़ा मरा हुआ था। उसके अलावा एक बछड़े को गुलदार ने घायल भी कर दिया है। बताया कि पिछले करीब एक माह से गांव के समीप गुलदार की धमक बनी हुई है। लेकिन, वन विभाग से शिकायत के बावजूद, कोई कार्रवाही नहीं हुई है। ग्रामीण हुकम सिंह, भवान सिंह, सुल्तान सिंह, रणवीर सिंह आदि ने वन विभाग से गांव के समीप गश्त बढ़ाने और गुलदार को गांव से दूर जंगलों में भगाने की मांग की है। इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी देवधार यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि डिप्टी रेंजर चतर सिंह चौहान को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। गांव के समीप गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गये हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version