चोरों ने शराब ठेके पर सेंधमारी कर दी

देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानें बंद होने के कारण चोरों ने शराब ठेके पर ही सेंधमारी कर दी। चोर दुकान के ताले तोडक़र ब्रांडेड शराब की बोतलें चोरी करके ले गए। दुकान संचालक प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि कर्फ्यू के कारण काफी समय से शराब की दुकान बंद है। गुरुवार को किसी ने सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान से कितनी शराब चोरी हुई है, इसका पूरा पता शराब सके स्टॉक चेक करने के बाद लग पाएगा। बस मामले में पुलिस और आबकारी अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गई है। दूसरी ओर सूचना मिली है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, साथ ही उनसे शराब भी बरामद हुई है।