चोरी के स्कूटर के साथ आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा



विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत शिवनगर बस्ती में घर से स्कूटर चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बुधवार को को एक महिला विभा देवी पत्नी राम बाबू साहनी निवासी शिवनगर बस्ती ने थाना थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी।बताया कि मंगलवार की रात मे अपने एकटिवा स्कूटर को घर के बाहर खडा किया था। बुधवार को जब सुबह उठकर घर के बाहर आये तो स्कूटर गायब मिला। जिस पर सेलाकुर्ठ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तालश शुरु की। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमारा खंगालने के साथ ही आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड की शुरु की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अनुराग गौतम पुत्र भगवान दीन गौतम निवासी बिजवा खीरी पोस्ट गोला थाना भीरा जिला लखीमपुरखीरी यूपी हाल निवासी शिवनगर सेलाकुई को चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी का मुकदमा तरमीम कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम मे एसआई रतन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल बृजपाल सिंह व त्रेपनसिंह शामिल रहे।