अतिथि शिक्षकों के अन्य विषयों का शासनादेश शीघ्र जारी करने की मांग

ऋषिकेश। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के अन्य विषयों के लंबित शासनादेश को शीघ्र जारी करने की मांग की है। चेताया कि प्रदेश सरकार ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गुरुवार को प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी डीपी नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है। बताया कि राज्य सरकार ने नवंबर 2018 विज्ञप्ति के अनुसार 5 दिसंबर 2022 को अतिथि शिक्षकों के प्रवक्ता संवर्ग के गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के 929 रिक्त पदों का शासनादेश जारी किया था। इन विषयों की प्रथम चरण की काउंसलिंग 10 फरवरी को सभी जनपदों में संपन्न हो गई। द्वितीय चरण के तहत प्रवक्ता संवर्ग के 1371 अवशेष विषयों के रिक्त पदों का शासनादेश भी शीघ्र जारी करने की मांग की है। राज्य सरकार नवंबर 2018 विज्ञप्ति के अनुसार द्वितीय प्रतीक्षा सूची के तहत प्रवक्ता संवर्ग के 1371 अवशेष विषयों के रिक्त पदों का शासनादेश शीघ्र जारी नहीं करती है तो प्रशिक्षित बेरोजगार संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होकर सड़कों पर उतरेगा। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में 30 मार्च 2023 को काफी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं और 16 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो रही है तथा 1 अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हो जाएगा। कई समय से अवशेष विषयों के पद काफी संख्या में रिक्त हैं, जिससे उस विषय का शिक्षक न होने के कारण नौनिहालों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।


शेयर करें