20/10/2023
चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश
हल्द्वानी(आरएनएस)। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री अनिल अग्रवाल के भाई अतुल अग्रवाल निवासी गुरुद्वारा के समीप रामनगर के घर हुई चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर व्यापारियों आक्रोश जताया है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने चोरी की घटना में अभी तक कोई भी आरोपी की गिरफ्तार न होने पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि कहीं तो पुलिस दो दिन में चोरी का खुलासा कर लेती है और कहीं पर चोरी की वारदात का खुलासा करने से कतरा रही है। उन्होंने काशीपुर एवं जिला नैनीताल के पदाधिकारियों से कहा है कि वह रामनगर पुलिस के खिलाफ सख्त विरोध प्रदर्शन के लिए कमर कस लें। इस आशय में उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी छावड़ा और जिलाध्यक्ष सत्यभान गर्ग को रामनगर जाकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।