
उत्तरकाशी(आरएनएस)। चिन्यालीसौड़ प्रखंड के बिष्ट पट्टी के ग्राम सभा इंद्रा में स्व. राइफलमैन विकास पंवार के सम्मान और उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा और स्मारक द्वार का अनावरण किया गया। विगत दो माह पूर्व 16 गढ़वाल राइफल के जवान विकास पंवार और उनकी माता पवना देवी का एक वाहन हादसे में असामयिक निधन हो गया था, जिस कारण क्षेत्र में दुख की लहर थी। उनकी याद में परिजनों और स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा ग्राम सभा इंद्रा में एक स्मारक द्वार का निर्माण किया गया और मूर्ति स्थापित कर बड़ी संख्या में जनमानस ने उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष डॉ विजय बडोनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय कंडियाल, पूर्व जिपंस हर्ष अग्निहोत्री, राइफलमैन विकास पंवार के पिता रुकम सिंह पंवार, पूर्व सचिव सूरज पंवार, ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा, ग्राम प्रधान मनीष पंवार आदि थे।