चीनी मिल पर लगाया अवैध रूप से कीटनाशक दवाएं बेचने का आरोप

रुडकी। लक्सर की कीटनाशक विक्रेता समिति से जुड़े दुकानदारों ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को पत्र भेजकर बताया कि कीटनाशक दवा बेचने के लिए मुख्य कृषि अधिकारी के स्तर से लाइसेंस लेना पड़ता है। साथ ही इसके लिए केंद्र सरकार से कीटनाशक दवाओं की खरीद, बिक्री का जीएसटी पंजीकरण भी कराना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्सर चीनी मिल की ओर से हर न्याय पंचायत क्षेत्र में अपने केंद्र खोलकर किसानों को अवैध रूप से कीटनाशक दवाएं बेची जा रही हैं। कहा कि मिल जो दवाएं किसानों को बेच रहा है, वे लोकल कंपनी की होने के कारण बेहद निम्न गुणवत्ता की हैं। उन्होंने मिल की ओर से बेची जा रही दवाईयों पर रोक लगवाने की मांग ज्ञापन में की है। उधर, मिल अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी कहने से मना किया है। पत्र भेजने वालों में जोध सिंह पुंडीर, महीपाल सिंह, राहुल गर्ग, देवेंद्र, मोनू, विशाल सैनी, शिवकुमार, अवनीश कुमार, अमित राठी, शुभम कुमार आदि शामिल थे।


Exit mobile version