बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती से छेड़छाड़
हरिद्वार। बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर बैंककर्मी ने ज्वालापुर निवासी युवती से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की। आरोप है कि विरोध करने पर युवती के मुंह में असलहा डालकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के मुताबिक ज्वालापुर निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनकी जान पहचान मोहल्ला मेहतान निवासी बैंककर्मी इंदू शेखर पुत्र गिरीश जगता से थी। पांच माह पहले की बात है जब युवती को इंदू शेखर ने बताया कि उसके बैंक में एक पोस्ट खाली है। इससे पहले युवती ने बैंक में नौकरी के लिए इंदू शेखर को कहा था। आरोप है कि नौकरी लगवाने के लिए इंदू शेखर ने अपने बॉस से मिलाने की बात कही और उसे सेक्टर दो के पास बैरियर पर बुलाया। आरोप है कि बैंककर्मी ने कार में बैठते ही युवती को कपड़े उतारने के लिए कहा। इससे इनकार किया तो आरोपी बैंककर्मी ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। विरोध करने पर असलहा युवती के मुंह में डाल दिया। डर के कारण युवती ने किसी को बात नहीं बताई। आरोप है कि अब आरोपी बैंककर्मी युवती के भाइयों को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी इंदू शेखर जगता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।