चीनी मिल कर्मी पैरा खिलाड़ी कासिम ने जीता ताइक्वांडो में गोल्ड

काशीपुर(आरएनएस)। डॉ. भीम राव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन इंडिया की ओर से 7वीं नैशनल पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 9 जून तक किया गया। उत्तराखंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के इंचार्ज और कोच विपिन गौतम ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने पहली बार पैरा ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है, जिसमें उधम सिंह नगर के बाजपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ी के 44 सीनियर अंडर 80 भार वर्ग में कासिम अली (शुगर फैक्ट्री कर्मचारी) और सब जूनियर में आयुष ने गोल्ड मेडल जीता और पिथौरागढ़ के प्रशांत तथा नंद किशोर ने के 44 सब जूनियर में गोल्ड मेडल जीते और पैरा रेफरी सेमिनार में चंद्रिका चौधरी, दिव्यांशु धामी ने परीक्षा पास की। विपिन गौतम ने बताया कि उत्तराखंड में पैरा ताइक्वांडो को प्रमोट करने के लिए टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम लक्ष्य उत्तराखंड के पैरा खिलाड़ी आने वाले पैरा ओलंपिक खेल में देश के लिए मेडल जीते। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य विक्रम भंडारी, जितेन्द्र सिंह बोहरा, मनीष सनवाल, राकेश परिहार, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला, ताइक्वांडो सचिव अमित शर्मा, दुर्गेश परिहार, हिमांशु जोशी, रितिका जोशी, रवि पांडे, चन्द्रिका चौधरी, कुंदन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।