संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। परिजन बिना बताए ही शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मामले की जांच की जा रही है। काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर निवासी तरसेम सिंह (25) पुत्र हरचरन सिंह गुरुवार की सुबह लगभग 5-6 बजे बाइक से घर से पास ही स्थित खेत पर गया था। इसी दौरान किसी से सूचना मिली की तरसेम सिंह गंभीरावस्था में गेहूं के खेत की मेड़ किनारे पड़ा है। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बीच किसी ने मामले की सूचना कुंडेश्वरी पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस ने ग्राम गांधीनगर स्थित घर पहुंच कर तरसेम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया तरसेम सिंह की शादी लगभग दो वर्ष पहले रमदास (पंजाब) निवासी मनजोत कौर के साथ हुई थी। उसके नौ माह का एक बेटा अगमप्रीत है। तरसेम सिंह के छोटे भाई जोगन प्रीत ने बताया उनकी दो बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है। वहीं हादसे से माता सुरजीत कौर, पत्नी मनजोत कौर, छोटे भाई जोगन प्रीत समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
उधर, ग्राम गांधीनगर में चर्चा है कि तरसेम सिंह सुबह तडक़े कोसी नदी क्षेत्र में खनन करने गया था। जहां उसके ऊपर ढांग गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन घायल को एक निजी अस्पताल में ले गए थे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इधर परिजन सडक़ हादसे में मौत होने की बात कह रहे हैं। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गेहूं के खेत में गड्ढे में रपट जाने से वह बाइक समेत नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट आई। ढांग गिरने से मौत की बात में कोई सच्चाई नहीं है।


Exit mobile version