नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

रुद्रपुर(आरएनएस)।  नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगी। रिटर्निंग ऑफिसर/ जिलाधिकारी उदयराज सिंह और नामित रिटर्निंग अधिकारी/उप जिलाधिकारी रुद्रपुर मनीष बिष्ट सुबह ठीक 11:00 बजे नामांकन कक्ष में पहुंच गए थे। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने या नामांकन पत्र भरने नहीं पहुंचा था। वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले एसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस समेत अर्धसैनिक बलों को कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात किया गया है। नामांकन जिलाधिकारी कोर्ट में हो रहे हैं। जिलाधिकारी कोर्ट से लेकर एसएसपी ऑफिस की तरफ के गेट तक बैरिकेडिंग की गई है। बिना अनुमति के किसी का भी नामांकन कक्ष में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version