
नई टिहरी(आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में कार्यरत प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) को हटाने की मांग को लेकर पनियाला की जिला पंचायत सदस्य शैला रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य नेगी ने कहा कि सीएचसी प्रतापनगर में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को लेकर गत कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र पर अनियमितता, भ्रष्टाचार और केंद्र में कार्यरत कर्मियों के उत्पीड़न की शिकायतें सामने आती रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी वहां कार्यरत एएनएम कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। उन पर वेतन के पैसे छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही पैसे मांग की जा रही है जिससे केंद्र पर कार्यरत कर्मी परेशान है। उन्होंने डीएम से प्रभारी चिकित्साधिकारी के प्रकरण की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच करवाएं जाने की मांग की।
जिला पंचायत सदस्य रमोला ने बताया कि डीएम ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस बाबत सीएमओ डॉ़ श्याम विजय ने कहा कि पूर्व में भी प्रभारी चिकित्साधिकारी को लेकर मिली शिकायत की विभागीय अधिकारियों की ओर से जांच की गई थी। जांच में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली है। क्षेत्र के लोग यदि तीसरे पक्ष से जांच करवाना चाहते हैं, तो वह तीसरे पक्ष से जांच करवाने के लिए तैयार है।

