थानाध्यक्ष चौखुटिया ने चौपाल लगाकर महिलाओं को सुरक्षा कवच गौरा शक्ति की सुविधाओं से कराया रूबरू

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में ओशिन जोशी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन/जागरूकता अभियान लगातार जारी है।
4 दिसंबर, रविवार को थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने चौपाल लगाकर उद्योग निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को Uttarakhand Police App के गौरा शक्ति की सुविधाओं का संकट के समय महिला सुरक्षा के लिए किस तरह से प्रयोग किया जाना है व एसओएस बटन के उपयोग से किस प्रकार तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कि जा सकती है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
महिलाओं की सुरक्षा कवच गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को समझाया, चौपाल में उपस्थित महिलाओं से Uttarakhand Police App डाउनलोड करवा कर, गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराए गए। उपस्थित महिलाओं द्वारा भी अल्मोड़ा पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही जागरूकता मुहीम को सराहा गया।


शेयर करें