चारधाम यात्रियों के स्वागत के लिए तेज हुई तैयारियां
ऋषिकेश। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने में आठ दिन रह गए हैं। ऐसे में बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की तैयारियां चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड (बीटीसी) में जोर-शोर से चल रही है। एक दर्जन से अधिक यात्री प्रतीक्षालय को चमकाया जा रहा है। काम नहीं कर रहे पंखों को ठीक और खराब ट्यूब लाइट को बदला जा रहा है। बीटीसी में फोटोमैट्रिक पंजीकरण और यात्री सुविधा केंद्र के सामने खुली नाली के ऊपर लोहे के जाल लगाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ बढ़ने पर खुली नाली की चपेट में आकर तीर्थयात्री चोटिल नहीं हो। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण ने बताया कि चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्रा के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक मई से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। सीजनल सफाई कर्मियों की भी तैनाती कर दी जाएगी।