चरस तस्करी में कार चालक गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)।  महंगी कार से चरस की तस्करी कर रहे एक तस्कर को सहसपुर पुलिस ने गुरुवार देर रात जस्सोवाला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार की डैसबोर्ड से 905 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार को सीज कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। टीम गुरुवार रात को जस्सोवाला पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को चैक किया गया तो कार के डैश बोर्ड से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई। कार चालक की पहचान अनिल कुमार, निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस गुर्जर बस्ती चिड़ियापुर नजीबाबाद से लेकर आया था। जिसे जस्सोवाला में बेचने जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 905 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।