03/01/2024
चंपावत की बेटी को न्याय न मिला तो होगा आंदोलन : बोहरा

पिथौरागढ़(आरएनएस)। चंपावत में दुष्कर्म की पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने पर यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। युकां जिलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा का कहना है कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली पार्टी के नेता एक के बाद एक दुराचार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार के संरक्षण के कारण आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। बोहरा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अब तक वीआईपी का नाम उजागर नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार को आज भी न्याय का इंतजार है।