03/03/2021
सफाई कर्मचारियों ने वापस ली हड़ताल
पिथौरागढ़। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे कार्यबहिष्कार आंदोलन जनहित को देखते हुए बंद कर दिया है। संगठन के जिला अध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि कार्य बहिष्कार में जाने से पहले उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखा था, मगर उन्हें रोका नहीं गया। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने हड़ताल बंद की है। उन्होंने अपील की है कि नगर पालिका की ओर से पर्यावरण मित्र, नियमित, संविदा, गैंग व मोहल्ला स्वच्छता समिति के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाए।