4 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

चमोली। चमोली पुलिस ने चार ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 12,200 रुपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया एएनटीएफ चमोली और थाना गोपेश्वर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान गोपेश्वर-घिंघराण रोड पर नगर पालिका प्रतिक्षालय के पास से एक आरोपी सूरज नेगी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सगर को 4 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये कुल 12,200/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने कहा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी बिट बनाने के बाद कॉलेज के लड़कों को बेचने का कार्य करता है। वह स्वयं स्मैक का आदी है। स्मैक देहरादून से लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचता है। जिसमें अधिकतर बिट स्वयं तैयार कर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचता है। स्मैक सहित अभियुक्त को पकड़ने की कार्रवाई में उनि सुमित खुगसाल (थाना गोपेश्वर), उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी एएनटीएफ प्रभार, मनमोहन, कानि संजय बलूनी और कांस्टेबल महेन्द्र शामिल रहे ।


Exit mobile version