नौटी क्षेत्र के ग्रामीणों का कर्णप्रयाग में प्रदर्शन

चमोली। अतिक्रमण की कार्रवाई पर चिह्नीकरण एवं नोटिस दिए जाने से नाराज नौटी क्षेत्र के ग्रामीणों और व्यापारियों ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण की पूरी कार्रवाई को गलत बताते हुए रोकने की मांग की। शुक्रवार को नौटी, नंदासैंण, कफलोड़ी, पुनगांव, जाख आदि गांवों के ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी स्टेट हाईवे के दौनों ओर के मकानों और दुकानों को लोनिवि द्वारा चिह्नित कर तोड़ने के नोटिस दिए जा रहे हैं। जबकि ग्रामीणों ने मकान और दुकान अपनी नाप भूमि में बनाए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान नौटी, नंदासैंण, तोली, जाख सहित कई बाजार बंद रहे। प्रदर्शन करने वालों में अरूण मैठाणी, सुभाष नौटियाल रेवत सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, सनोज नोटियाल, राम सिंह, खुशहाल सिंह, विनोद चौहान, सुभाष रावत, अतुल नौटियाल, ताजवर सिंह, पूरण सिंह, सुधा देवी, जानकी देवी, गोदांबरी देवी, लक्ष्मी देवी सहित आदि मौजूद थे।

कर्णप्रयाग में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को व्यापार संघ के नेतृत्व में यहां व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार में सभा के दौरान व्यापारियों ने कहा कि कार्रवाई के तहत सैकड़ों दुकानें समाप्त होंगी। जिससे कई लोग बेरोजगार और कई परिवारों के सामने भरण पोषण की समस्या होगी। व्यापारियों ने मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां एसडीएम के माध्यम से सीएम और राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए बाजारों में कार्रवाई रोकने अथवा प्रभावित व्यापारियों को पुनर्विस्थापित करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, प्रदेश सदस्य ईश्वरी मैखुरी, नगर महामंत्री देवेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष कांता बल्लभ, प्रताप लूथरा, बृजेश बिष्ट, संजय रावत, अंशी बिष्ट सहित कई व्यापारी शामिल थे। व्यापारियों के आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया।


Exit mobile version