विकास ने रील और अनुराग ने एनिमेटेड वीडियो प्रतियोगिता जीती
चमोली(आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप चमोली की ओर से रील और एनिमेटेड वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के रील वर्ग में विकास और एनिमेटेड वीडियो में अनुराग पुरोहित ने जीत दर्ज की है। स्वीप की ओर से प्रतियोगिता के विजेताओं को अप्रैल माह में आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। स्वीप चमोली की ओर से सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता के लिए 25 फरवरी से 10 मार्च के मध्य रील और एनिमेटेड वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में स्वीप को 17 रील और 5 एनिमेटेड वीडियो प्राप्त हुए। जिनमें से रील प्रतियोगिता में विकास ने प्रथम, नितिका चमोला ने द्वितीय और पवन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एनिमेटेड वीडियो प्रतियोगिता में अनुराग पुरोहित, नीलू और शिवम खंडूरी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वीप के नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को अप्रैल माह में आयोजित सम्मान समारोह में निर्धारित पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।