भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार ने किये बदरीनाथ के दर्शन

चमोली। भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। उन्होंने चारधाम यात्रा पर यात्रियों की संख्या पर लगी पाबंदी हटाने के निर्णय पर हाईकोर्ट का भी आभार जताया। साथ ही उन्होंने पूरे मामले को न्यायालय के समक्ष रखने के सरकार के प्रयासों की सराहना भी की। मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार ने भगवान बदरी विशाल की अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद  उन्होंने कहा चारधाम यात्रा के लिये न्यायालय के निर्णय के प्रति आभार है। कहा सरकार ने अच्छे ढंग से मामले की पैरवी की। दुष्यंत कुमार ने कहा यात्रा खुलने से सनातन धर्म के अनुयायियों और श्रद्धालुओं में अपार खुशी है।
हाईकोर्ट के फैसले पर जताई खुशी:  चारधाम यात्रा में निश्चित संख्या में ही यात्रियों की अनुमति से स्थानीय व्यापारी, हकहकूकधारी, तीर्थ पुरोहित असहमत थे। यात्रा के लिये ई पास की वैधता को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। न्यायालय के मंगलवार को दिये गये निर्णय का व्यापारियों, हकहकूकधारी, तीर्थ पुरोहितों ने भी स्वागत किया है। बदरीनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद नवानी ने निर्णय का स्वागत किया है। यात्रा के लिये बीच में अटके यात्रियों ने भी इस निर्णय पर प्रसन्नता जताई है। पांडुकेश्वर में रुके राजस्थान के यात्रियों ने कहा अब भगवान के दर्शन कर सकेंगे ।


Exit mobile version