सोलर प्लांट से तार चोरी में एक धरा, एक फरार

विकासनगर(आरएनएस)।   ढकरानी सोलर प्लांट से तार चोरी के एक आरोपी को वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन एक अन्य आरोपी सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। लाल बाबू शाह पुत्र शत्रुघ्न शाह निवासी ढकरानी ने पुलिस को बताया कि वह और रविंद्र नेगी ढकरानी में सोलर प्लांट में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। करीब तीन बजे वहां से दो लोग सन्नी पुत्र माम चन्द निवासी ढकरानी और साहिल निवासी टिमली प्लांट के बाहर से अलग-अलग कट्टों में कुछ सामान लेकर भाग रहे थे। रोक कर कट्टों को चेक किया गया तो उनमें तार निकले, जो सोलर प्लांट से काटे गए थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस तार का तांबा कबाड़ी को बेचना था। बताया कि दोनों को कोतवाली ला रहे थे तो साहिल उनके साथ धक्का-मुक्की करके भाग गया। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि आरोपी सन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version