चमोली के 30 से अधिक गांव बर्फ से प्रभावित

चमोली। चमोली जिले के ऊपरी इलाकों में शनिवार देर रात हुए हिमपात से 30 से अधिक गांव बर्फ से ढक गये हैं । बर्फबारी से जन जीवन प्रभावित हो गया है । रविवार को कुछ इलाकों में मौसम साफ होने से राहत मिली है । बर्फ से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे अवरुद्ध हो गया है। गोपेश्वर ऊखीमठ चोपता मोटर मार्ग भी भारी हिमपात से अवरुद्ध है । आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बर्फ से अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। चमोली के जोशीमठ , घाट,देवाल और दशोली ब्लॉक के 30 से अधिक गांव शनिवार की रात से हुई बर्फ़बारी से ढक गये हैं। इन गांवो में 2 से 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है। चमोली में घाट ब्लॉक के रामणी गांव में हुई बर्फ़बारी से घाट रामणी मोटरमार्ग भी बाधित चल रहा हैं। प्रशासन के द्वारा मार्ग खोले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं।

बर्फ से प्रभावित गांव-   डुमक , कलगोंठ , किमाणा , पल्ला जखोला, ढाक, करछों, तुगासी सहित जोशीमठ ब्लाक के 13 से अधिक गांव, घाट के रामणी,सुतोल,कनोल,भेंटी,बंगाली, सहित आधे दर्जन से अधिक गाँव बर्फ़ की चपेट में हैं। दशोली ब्लाक के इराणी , पाणा , झींझी देवाल के हिमनी , वाण , घेस , तोरती , बलाण लोहजंग ,कुलिंग , सहित चमोली के अन्य बर्फ से प्रभावित हो गये हैं।


शेयर करें