सीमेंट-सरिया से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक-हेल्पर घायल
नई टिहरी(आरएनएस)। देवप्रयाग भागीरथी पुल के समीप एक ट्रक बेकाबू होकर नदी किनारे जा गिरा। पत्थरों में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक व सहायक के बाहर छिटकने से उनकी जान बच गयी। पुलिस टीम ने दोनों को हल्की चोटें आने पर सीएचसी में भर्ती कराया। बीती गुरुवार रात करीब ढाई बजे ऋषिकेश से नंदप्रयाग सीमेंट सरिया लेकर जा रहे ट्रक का भागीरथी पुल के निकट अचानक ब्रेक पाइप फट गया। जिससे ट्रक बेकाबू होकर भागीरथी की ओर पलट गया। चालक रणवीर सिंह पुत्र रामदयाल सिंह ग्राम वाडा अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग व सहायक नीरज पुत्र जगमोहन सिंह ग्राम बंदरखंड कर्णप्रयाग, चमोली के ट्रक के बाहर छिटकने से उनकी जान बच गयी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के अनुसार पुलिस टीम ने दोनों को नदी तट से निकालकर सीएचसी भेजा। जहां उनका उपचार कर छुट्टी दे दी गयी है। ट्रक स्वामी को दुर्घटना की सूचना दी गयी है।