सीबीआई ने सस्पेंड दरोगा व पुलिसकर्मियों के लिए बयान

ढाबा संचालक से मारपीट कर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में बुधवार को तीसरे दिन सीबीआई ने केलाखेड़ा(काशीपुर) थाने पहुंच पुलिसकर्मियों से केस के संबंध में पूछताछ की। वहीं सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में भी अधिकारियों ने बेरिया चौकी के सस्पेंड इंचार्ज प्रकाश चंद से लंबी पूछताछ की। बता दें बीती 28 जुलाई को केलाखेड़ा के पंडित जी ढाबे पर बेरिया चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने ढाबा स्वामी अनिल शर्मा एवं कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। मामले की शिकायत लेकर अनिल शर्मा पक्ष कोर्ट की शरण में पहुंच गया था। इसमें सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। बीते सोमवार को सीबीआई ने केलाखेड़ा पहुंच आठ घंटे से अधिक समय ढाबा स्वामी एवं उसके भाई से पूछताछ की थी। साथ ही घटना से जुड़े साक्ष्यों को कब्जे में लिया था। बुधवार को इसी मामले को लेकर सीबीआई की टीम केलाखेड़ा थाने पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद पांच पुलिसकर्मियों से मुकदमे से संबंधित जानकारी हासिल की। इसके बाद सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में सीबीआई अधिकारियों ने मामले के मुख्य आरोपी बेरिया चौकी के पूर्व इंचार्ज प्रकाश चंद और पुलिसकर्मियों से अलग अलग पूछताछ कर जानकारी जुटाई। बता दें कि सीबीआई ने 18 अगस्त को कोर्ट में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। इसको लेकर सीबीआई अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version