एसबीएस कॉलेज में स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन

रुद्रपुर(आरएनएस)।   सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कौशल के लिए देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के टिप्स दिए। स्टार्टअप शुरू करने के तरीके बताए। जनरल मैनेजर डीआईसी योगेश पांडेय ने उद्यमिता के लक्षणों की पहचान कर समस्त ऊर्जा को उसी दिशा में लगाने की बात कही। एग्री कैफे स्टार्टअप की संस्थापक दीप्ति अरोरा ने छात्र छात्राओं के साथ अपने स्टार्टअप की यात्रा साझा की। क्षेत्र के सफल उद्यमी निखिल गुप्ता ने उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रशिक्षक डॉ. प्रकाश चन्द्र भट्ट ने उद्यमी बनने के लिए उद्यमी की तरह सोच विकसित करने पर बल दिया। वित्तीय ज्ञान संवर्धन के लिए एनएसई में कार्यरत अरविन्द खुराना ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ बीमा, शेयर मार्केट, निवेश के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने बिजनेस आइडिया बताए, जिसका मूल्यांकन उद्यम के पांच महत्तवपूर्ण कसौटियों पर किया गया। देव भूमि उद्यमिता केन्द्र के नोडल प्रो. पीएन तिवारी, सहायक नोडल डॉ. आशीष गुप्ता, प्रो. सर्वजीत सिंह, प्रो. पूनम रौतेला, प्रो. हेमलता सैनी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version