15/03/2024
कार क्रय-विक्रय के विवाद में एक के खिलाफ केस दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। बेचने के बाद भी कार को जबरन ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। विक्की पुत्र सुन्दर लाल निवासी नई सुनहरी वार्ड 11 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसने 31 अक्टूबर 2023 को अविनाश पुत्र राजेश सिंह निवासी सेंट पीटर स्कूल के पीछे आवास विकास किच्छा से एक मारुति सुपर कैरी दो लाख बीस हजार रुपये में खरीदी थी। इसकी एवज में उसने अविनाश को दो लाख एक हजार पांच सौ रुपये दिए थे और उसके नाम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने का समय तय हुआ था। आरोप है कि अविनाश विक्की के नाम रजिस्ट्रेशन कराने से टालमटोल करने लगा। बीते 16 नवंबर को अविनाश दूसरी चाबी लगाकर वाहन को ले गया। विक्की के विरोध करने अविनाश ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।